नकारात्मक खबरों के बीच आई शांति भरी खबर , ईएसआईसी आदित्यपुर से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ , किया गया डिस्चार्ज …

जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार

Advertisements

आदित्यपुर :- एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी ने लोगो को स्तब्ध कर दिया है और हर तरफ नकारात्मक खबरों को सुन कर हम ऊब चुके है वही दूसरी ओर आदित्यपुर स्थित ई एस आई सी अस्पताल से राहत भरी खबर आई है . बता दें कि आज अस्पताल से कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की छुटी मिल गयी जो कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पिछले कुछ दिनों से यहाँ भर्ती थे . अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि छोड़े गये मरीजो की जाँच नेगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है . इलाज के समय में आए गये समस्याओं से निपटते हुए अस्पताल कर्मचारी ने भी मरीजों का देखरेख किया जिसके बाद उनकी स्थिति में सुधर आई . वर्तमान में कोविड मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार , डॉ दीपक , डॉ पशुपति नाथ और डॉ शुभ्रा का मुख्य योगदान है . मरीजो को भेजने के दौरान उन्हें घर में भी ध्यानपूर्वक रहने की सलाह दी गयी साथ ही बताया गया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर चिकित्सीय परामर्श के लिए अवश्य मिलें .

Advertisements
See also  जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

You may have missed