Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- रविवार को काराकाट थाना परिसर में ईद-ऊल -फितर पर्व को लेकर प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए प्रशिक्षु बीडीओ ने कहा कि ईद त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए । साथ ही साथ थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सकला, बेलवाई,बाराडीह सहित अन्य जगहों पर फोर्स की तैनाती की जाएगी । साथ ही साथ अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने- अपने संबंधित पंचायतों में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वास्ते त्योहार को मनाने में आपलोग स्थानीय पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें । मौके पर ग्राम पंचायत काराकाट मुखिया , काराकाट प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, पंचायत समिति बुढ़वल विनोद पांडेय ,राजमुख पासवान, अजय साह , सोनबरसा सरपंच अभिभावक राम प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बिरेन्द्र तिवारी, एसआई बिरेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, शशि कुमार, राकेश कुमार , दिलीप कुमार , शिक्षक अनिल कुमार पासवान एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित हुए ।

Advertisements

You may have missed