थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक

Advertisements

 

कोचस (रोहतास) आगामी त्यौहार को लेकर होली और सबे बरात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई! ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि बढ़ते कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए शारीरिक दूरी तथा मुंह पर मास्क लगाने का निर्देश दिए!एव होली दहन मे सादगी पूर्ण ढंग से होलिका दहन किया जाए तथा रंग त्यौहार आपसी भाईचारे से मनाए जाने की बात कही! साथ ही साथ कहां की इस पर्व में जो भी व्यक्ति माहौल को खराब करेगा उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा! वहीं दारू माफिया के प्रति अपने बातों में कहा कि माफिया जितने जल्द हमारे क्षेत्र को छोड़कर भाग जाए नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा !इसके साथ साथ उनके द्वारा अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की गई! इस बैठक में उपस्थित पंचायत मुखिया ,उप मुखिया, उप प्रमुख सहित अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे!

Advertisements

You may have missed