बिष्टूपुर थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न
जमशेदपुर । दुर्गा पूजा के मद्देनजर बिष्टूपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, ट्रैफिक थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, शांति समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सचिव गुरचरण सिंह भोगल सहित शांति समिति के सदस्य एवं दुर्गा पूजा कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे.
बैठक का मुख्य उद्देश्य बिष्टूपुर क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा को संपन्न कराना था. दुर्गा पूजा कमेटी से आए हुए प्रतिनिधियों ने मुख्य रूप से पूजा के दरमियान साफ सफाई, यातायात की दुरुस्त व्यवस्था, पेड़ों की छंटाई, बिजली-पानी की उपलब्धता आदि मुद्दों पर चर्चा की. थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने जुस्को के साथ मिलकर समाधान करने का आश्वासन भी दिया.
साथ ही प्रशासन द्वारा जारी गाइड-लाइन के तहत दुर्गा पूजा मनाने पर बल दिया गया. डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने एवं सोशल मीडिया में किसी प्रकार की भी फेक न्यूज पर ध्यान नहीं देने की बात कही और कहा कि ना ही इसे फॉरवर्ड करें जिससे माहौल बिगड़े.
समिति के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने कहा कि समिति के सदस्य प्रशासन एवं दुर्गा पूजा कमेटियों के साथ सेतु का काम करें ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर प्रशासनिक स्तर से अति शीघ्र पूरा किया जा सके. खासकर विसर्जन के समय शांति समिति के सभी सदस्य दुर्गा पूजा कमेटी के साथ संपर्क बनाएं रखते हुए कंधे से कंधा मिलाकर विसर्जन तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं एवं प्रशासन के साथ संपर्क रखें.
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रभाकर सिंह, सचिव गुरचरण सिंह भोगल, अरुण सिंह, मंटू कुमार शर्मा, मेराज खान, महेश्वर प्रताप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रजिया बेगम, इम्तियाज़ खान, हरि सिंह राजपूत, सागर मुखी, शेखर, राजेश गुप्ता, नीरू सिंह,नियाज अहमद, रंजीत सिंह, फसी खान, सावुद खान, इंद्रपाल सिंह, अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह, शशि तिवारी आदि मौजूद थे.