पीडीएस दूकानदारों ने मशीन के साथ किया प्रदर्शन व धरना

0
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारो धाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दूकान संचालक अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को मलियाबाग में पास मशीन के सांथ प्रदर्शन कर, एक दिवसीय धरना दिया।आंदोलन को धारदार बनाने एवं 10 जनवरी को पटना के महाधरना को सफल बनाने के लिए सभी पीडीएस दूकानदार पटना जाएगें। मुख्य मांगों में पूर्व के मार्जिन राशि भुगतान शिघ्र करने,माह दिसम्बर का खद्यान का आवंटित करने,तीस हजार रुपये मानदेय दूकानदारों को देने,तीन रुपये प्रति किलो कमिशन देने,पूर्व की भांति अनुकम्पा लागु करने,सप्ताहिक अवकाश घोषित करने,सरकारी सेवक घोषित करने एवं पूर्व की भांति दूकान रद्द न करते हुए निलम्वन प्रक्रिया बहाल करना आदि शामिल है।फेयर प्राइस डिलर्स एशोसिएशन के अनुमंडलिय अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व सचिव सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी पीडीएस दूकानदार पहली जनवरी से 10 जनवरी तक हड़ताल पर हैं।इसी क्रम में हमलोग अपने अपने पास मशीन के सांथ प्रदर्शन करने के बाद धरना पर बैठे हैं।तथा 10 जनवरी को पटना में आयोजित महाधरना में भी हमलोग शामिल होगें। सरकार को हमारी मांग स्वीकार करना होगा। धरना में कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार,उपाध्यक्ष प्रदीप राम,महामंत्री सुग्रीव सिंह,महासचिव राम ध्यान प्रसाद व सुशिला कुमारी सहित सभी दूकानदार उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed