टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित एमटीसी मॉल मोड़ से दोमुहानी जाने वाले मुख्य मार्ग का पीसीसी सड़क का होगा निर्माण,

0
Advertisements

जमशेदपुर: टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित एमटीसी मॉल मोड़ से दोमुहानी जाने वाले मुख्य मार्ग का शनिवार को वार्ड पार्षद पिंकी चौधरी ने पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया. उन्होंने बताया कि अथक प्रयासों के बाद पथ निर्माण विभाग से इस मार्ग पर पीसीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. यह मार्ग वार्ड नंबर 3 होकर वार्ड 1 और 2 को जोड़ते हुए दोमुहानी तक जाएगी इससे इस क्षेत्र के तीन वार्ड के नागरिकों को फायदा मिलेगा.यहां पीसीसी सड़क का निर्माण c, जिसका शुभारंभ आज पूजन व नारियल फोड़ कर किया गया. इस अवसर पर उनके साथ में पार्षद प्रतिनिधि बंकिम चौधरी, सुखदेव प्रसाद, शारदा पांडे, प्रीति चक्रवर्ती, मंजू देवी, बसंती गोप, निर्मला देवी, अशोक सिंह, ब्रजेश पति त्रिपाठी, अरविंद मेहता, योगेंद्र प्रसाद पंडित, उज्ज्वल चक्रवर्ती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

Thanks for your Feedback!

You may have missed