आदित्यपुर में पेमेंट का मैसेज आ गया, लेकिन बैलेंस में नहीं चढ़ा, साइबर बदमाशों का नया कारनामा


आदित्यपुर । साइबर बदमाश समय-समय पर ठगी करने का अपना तरीके भी बदलते रहते हैं. कुछ इसी तरह का एक वाक्या आदित्यपुर में देखने को मिला है. यहां पर एक दवाई दुकान से एक युवक ने दवाई ली और पेमेंट के नाम पर यूपीआई से 1050 रुपये पेमेंट किया. इस बीच दुकानदार को पेमेंट का मैसेज तो आ गया, लेकिन जब उन्होंने अपना बैलेंस चेक किया तब देखा कि उसमें तो पैसा आया ही नहीं है. इसके बाद वे परेशान होकर रह गए. उन्हें समझ में आ गया कि साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं.
साइबर बदमाशों की नई तरकीब कोई अचरज वाली नहीं है, लेकिन इससे सतर्क जरूर रहने की बात है. हो सकता है इस तरह की तरकीब फिर से साइबर बदमाश अपनाएं. हालाकि यह मामला आदित्यपुर थाने तक नहीं पहुंचा है. पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोई मामला नहीं पहुंचा है. अगर मामला आता है तो संज्ञान में लेकर जांच की जाएगी. वैसे नई तरह से ठगी का मामला सामने आने से आम लोग हैरान और परेशान जरूर हो गए हैं.
आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि उसने एक मेडिकल से 1050 रुपये की दवाई ली थी. इसके बाद उसने दुकानदार से अपना फोन नंबर मांगा और कहा कि घर जाकर वह रुपये चुकता कर देगा. उसने ठीक वैसा ही किया. घर जाकर उसने दुकानदार की मोबाइल पर रुपये देने का मैसेज तक भेज दिया, लेकिन जब बैलेंस चेक किया तब उसमें जुड़ा हुआ नहीं था.



