काराकाट लोक सभा क्षेत्र में पवन सिंह ने किया दौरा…

0
Advertisements

दावथ (रोहतास):- भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक सह अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र काराकाट से प्रथम पारी की शुरुआत क्षेत्र दौर के साथ किया। उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में उनके प्रशंसक चिलचिलाती धूप में भी रोड पर खड़े रहे। दूर से गाड़ियों की काफिला देख एवं सायरन की आवाज कानो तक पहुंचाते ही लोग रोड की तरफ दौड़ पड़े। पवन सिंह सड़क मार्ग से काराकाट संसदीय क्षेत्र के दनवार से अपनी यात्रा प्रारंभ किया। नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज, संझौली, नोखा होते हुए नवीनगर के लिए रवाना हुए। सभी जगह पर युवाओं द्वारा फूल माला देकर उनका भव्य स्वागत किया गया और जिंदाबाद की नारे लगाए गए। बताते चलें कि काराकाट से सांसद का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह उनका बिक्रमगंज सहित विभिन्न जगह पर पहला दौर था। निर्धारित मार्ग पर काफी संख्या में पुलिस बल अधिकारियों के साथ तैनात किए गए थे। गाड़ी पर सवार होकर अभिवादन स्वीकार करने के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए आगे की तरफ बढ़ते गए। युवाओं में काफी उमंग देखा गया। कई जगहों पर किन्नरो की मंडली भी अभिनेता को देखने तथा स्वागत के लिए हाथ में माला लेकर सड़क किनारे खड़ा दिखी।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed