नौवां माइल के पास गिट्टी लदे ट्रक और लोहा लदे ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद घंटो जाम रहा पटना रांची रोड
Advertisements
कोडरमा- थाना अंतर्गत घाटी स्थित नौवां माइल के पास गिट्टी लदे ट्रक और लोहा लदे ट्रेलर की जोरदार टक्कर के बाद एक घंटे तक पटना रांची रोड जाम रहा. घटना में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, वहीं दोनों के चालक बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात गिट्टी लदा ट्रक कोडरमा से बिहार की तरफ जा रहा था, वहीं विपरीत दिशा से आ रहे लोहा लदे ट्रेलर की टक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे रांची पटना रोड एक घंटा तक जाम रहा. जाम में कई यात्री वाहन भी फंसे रहे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर दोनों वाहनों को रोड से क्रेन के मदद से किनारे कराया गया और परिचालन चालू किया गया.
Advertisements