एनआईटी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर : एनआईटी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस आयोजित आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आये संस्थान निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार को एवं संस्थान उप -निदेशक प्रो राम विनय शर्मा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम के अगली कड़ी में रजिस्ट्रार कर्नल निशीथ कुमार राय ने छात्रों को उनके मौलिक कर्तव्यों को याद दिलाते हुए इतिहास में हुए देश के विभाजन को भविष्य में न दोहराया जाए इसलिए कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम की अगली पंक्ति में प्रो. ए. के ल. श्रीवास्त्व ने अपनी साहित्यिक पंक्तियों के माध्यम से देश के विभाजन के बाद हुई विभीषिका को याद करते हुए भविष्य सतर्क रहने का सुझाव दिया ।

Advertisements

तत्पश्चात विभिन्न छात्रों ने भाषणों , कविताओं एवं गीतों के माध्यम से विभाजन की विभीषिका को रेखांकित किया ।
इस दौरान उप -निदेशक प्रो. राम विनय शर्मा ने तात्कालिक राजनीतिक एवं अंतराष्ट्रीय परिस्थितियों का जिक्र करते हुए, विभाजन के बाद हुए दंगों की विभीषिका को याद करते हुए इसे देश पर हुए कुठाराघात को याद किया ।  संस्थान निदेशक प्रो गौतम सूत्रधार ने भी विभाजन विभीषिका को रेखांकित करते हुए इससे सीख लेने को कहा एवं अपने परिवार से प्राप्त विभाजन की विभिषिका की कहानी को सभी के साथ साक्षा किया जिसे सुनकर कई लोग भावुक हो गए । कार्यक्रम में छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उन्हे देश का भविष्य बताया एवं धर्म के आधार पर हुए दंगो के पश्चात लोगो के पुनर्वास में प्रथम राष्टृपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, एवं सरोजनी नायडू जी के योगदान को याद किया ।

See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

कार्यक्रम के संयोजक प्रो आर. पी सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने भी विभाजन विभीषिका दिवस की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए सभी पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।  इस कार्यक्रम के दौरान द्वितीय, तृतीय चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्राएं तथा संस्थान निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ,उप निदेशक राम विनय शर्मा , अधिष्ठाता छात्र कल्याण आर. पी सिंह , एवं प्रो ए. के एल श्रीवास्तव, सुनील कुमार भगत मिडिया प्रभारी एवं अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed