“परिमल” स्वर साम्राज्ञी स्व लता मंगेशकर की स्मृति में रविवार को एक सुरमई शाम का करेगी आयोजन



आदित्यपुर : – सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था “परिमल” रविवार 16 फरवरी को स्वर साम्राज्ञी स्व लता मंगेशकर की स्मृति में एक सुरमई शाम का आयोजन कर रही है. इस संबंध में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए परिमल संस्था के संरक्षक अनिल वर्मा, शारदा देवी, सुरेश धारी, सुबोध शरण, पी के बोस, दिवाकर झा और लक्ष्मण जी ने बताया कि स्वर साम्राज्ञी स्व लता मंगेशकर भारतीय फ़िल्म जगत की आधार स्तम्भ रही हैं, उनकी स्मृति में उनके गाये अमर गीतों को स्थानीय कलाकार अपने स्वर से सजायेंगे. इस कार्यक्रम में स्थानीय एमेच्योर कलाकार आरती वर्मा, दुर्गावती मिश्रा, स्मिता श्रीवास्तव, अनुराधा, भविका, नीतू शर्मा, अनन्या शर्मा, संजय सोनकर, ओम प्रकाश, धीरज, प्रवीर, श्याम नारायण, श्याम थापा सहित अन्य कलाकार अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. यह कार्यक्रम कल शाम 5 बजे से आदित्यपुर 2 स्थित रोड नंबर 4 के कुणाल मेडिकल सभागार में सम्पन्न होगा.

