देवघर के बाबा मंदिर के शिखर पर स्थित पंचशूल है रहस्यमयी, एकलौता मंदिर जिसके ऊपर त्रिशूल नहीं पंचशुल है मौजूद , गर्भगृह के ऊपर शिखर में लगी है चंद्रकांत मणि, जानें देवघर मंदिर से जुड़ें ये खास रहस्य…

0
Advertisements

धर्म विशेष / देवघर :-  हिंदू धर्म में 12 ज्योतिर्लिंगों का काफी महत्व बताया गया है। इन 12 ज्योतिर्लिंगों में से झारखंड के देवघर में स्थित तीर्थ स्थल बैद्यनाथ धाम को 9वां ज्योतिर्लिंग माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के साथ एक एक शक्तिपीठ भी है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि बैद्यनाथ धाम की स्थापना खुद भगवान विष्णु ने की थी। साथ ही यह भी मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की इच्छा पूर्ण होती है। यही कारण है कि बैद्यनाथ धाम में स्थापित किए गए मंदिर को कामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के साथ एक  शक्तिपीठ भी है। मंदिर में आने वाले सभी भक्तों की इच्छा पूर्ण होती है। यही कारण है कि बैद्यनाथ धाम में स्थापित किए गए मंदिर को कामना लिंग के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर के शिखर पर स्थित पंचशुल में अनोखे रहस्य छिपे हैं। वहीं दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर का भी अलग ही महत्व है। वैद्यनाथ धाम में बाबा के दर्शन के बाद बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन करना जरूरी होता है। नहीं तो मान्यता है कि सारे फल अधुरे रह जाते हैं।

Advertisements

देश में सिर्फ बैद्यनाथ मंदिर जिसके शिखर पर है पंचशुल
सामान्यत: शिव मंदिर के शिखर पर एक त्रिशुल लगा होता है, लेकिन देश में सिर्फ वैद्यनाथ धाम मंदिर है जिसके ऊपर त्रिशुल की जगह पंचशुल है। मंदिर परिसर के शिव, पार्वती, लक्ष्मी-नारायण और अन्य सभी मंदिरों में पंचशूल लगे हैं। ये महाशिवरात्रि से दो दिन पहले उतारे जाते हैं और महाशिवरात्रि से एक दिन पहले विधि-विधान के साथ इन सभी पंचशूल की पूजा की जाती है और फिर वापस मंदिर शिखर पर स्थापित कर दिया जाता है। इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती के गठबंधन को भी हटा दिया जाता है।

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर पंचशूल को लेकर मान्यता है कि त्रेता युग में रावण की लंका पुरी के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा कवच के रूप में पंचशूल भी स्थापित किया गया था और सिर्फ रावण ही पंचशूल यानी सुरक्षा कवच को भेदना जानता था। भगवान राम के लिए भी पंचशूल के भेद पाना असंभव था, लेकिन विभीषण ने जब इसका रहस्य उजागर कर दिया तो भगवान श्री राम और उनकी सेना ने लंका में प्रवेश किया। मान्यता है कि पंचशूल के कारण मंदिर पर आज तक कोई प्राकृतिक आपदा नहीं आई है।

रावणेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है वैद्यनाथ धाम

मान्यता के अनुसार शिवभक्त रावण भगवान को कैलाश से अपने घर लंका ले जाना चाहता था। उसने कठीन तपस्या की। अंत में अपने सिर काटकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित करना शुरू किया। उसके दस सिर थे। जैसे ही दसंवा सिर काटने लगा भोलनाथ प्रकट हो गए और लंकापति ने उनसे कैलाश को छोड़ लंका में निवास करने का वरदान मांग लिया। शिव ने मनोकामना पूरी की, लेकिन उसके सामने शर्त रख दिया। कि लंका ले जाते समय रास्ते में शिवलिंग को न रखे। शिव के वरदान की बात सुन परेशान देवतागण भगवान विष्णु के पास गए। विष्णु ने वरूण देव को रावण के पेट में निवास करने को कहा। इसके बाद देवघर में रावण को लघुशंका लगी। वह रुका और बैजू नाम के एक ग्वाले को शिवलिंग पकड़ने को कहा। वह ग्वाला कोई और नहीं स्वयं भगवान विष्णु थे। प्रभु की लीला के कारण रावण घंटों लघुशंका करता रहा और बैजू ने शिवलिंग को जमीन पर रख दिया। इस तरह रावण अपनी शर्त को हार गया और भोलेनाथ वहीं स्थापित हो गए। बैजू के कारण मंदिर का नाम बैद्यधाम पड़ा। चूंकि रावण कठिन तपस्या के बाद शिवलिंग को कैलाश से देवघर तक लाया था, इसलिए इसे रावणेश्वर धाम और शिवलिंग को रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग कहा जाता है।

See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

सुरक्षा कवच के रूप में है पंचशूल, आज तक नहीं आई कोई आपदा 
पौराणिक मान्यता के अनुसार पंचशूल को सुरक्षा कवच माना गया है। इसे लेकर कई मान्यताएं हैं। जैसे- ज्यादातर लोगों का मानना है कि यह पंचशूल इंसानों में पाए जाने वाले पांच विकारों काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह का नाश करने का प्रतीत है। इंसान पांच तत्वों से मिलकर बना है इसलिए कई लोग इसे उनका एक प्रतीक भी मानते हैं। मान्यता यह भी कि पंचशूल सुरक्षा कवच की तरह मंदिर की सुरक्षा करता है, इसलिए आज तक मंदिर में किसी तरह की आपदा नहीं आई।

गर्भगृह के ऊपर शिखर में लगी है चंद्रकांत मणि

प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग से कई रहस्य जुड़े हैं। इन्हीं रहस्यों में एक है बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर भीतरी भाग में लगा ‘चंद्रकांत मणि’। मान्यता है कि लाखों साल पहले लंका के राजा रावण ने यह मणि कुबेर से छीनकर यहां लगाई थी। यह भी कहा जाता है कि मणि से हर एक मिनट पर एक बूंद जल ज्योतिर्लिंग पर गिरता रहता है। अन्य किसी भी ज्योतिर्लिंग में चंद्रकांत मणि होने का सबूत नहीं मिला है।
मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, मंदिर के गर्भगृह के ऊपर अंदर में चतुष्कोण के आकार का अष्टदल कमल बना हुआ है। उसके बीच में लाल चमकता हुआ एक लघु खण्ड है। उसी लघु खण्ड में चंद्रकांत मणि स्थापित है। रात को होने वाली श्रृंगार पूजा में शिवलिंग पर जो चंदन का लेप किया जाता है, उसके ऊपर रात भर चंद्रकांत मणि से बूंदें टपकती रहती हैं। यही कारण है कि सुबह इस चंदन को लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है। लोगों का मानना है कि यह घाम चंदन अमृत के समान होता है। इससे सभी रोग और दुख दूर हो जाते हैं।
हालांकि, उस मणि से गिरते हुए जल को अब देखा नहीं जा सकता। इस बारे में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले तो जल की बूंदों को गिरते हुए सबने खुली आंखों से देखा था, लेकिन जब उसे छूने के लिए शिवलिंग के ऊपर हाथ रखा गया तो बूंदें नहीं गिरीं। तब से लोगों ने उसकी जांच-पड़ताल करना भी बंद कर दिया। यह मानकर कि चमत्कार पर शक करने से भगवान नाराज हो जाएंगे।
शिवजी के इस अत्यंत ही प्राचीन मंदिर में अंदर मणि लगे होने की बात पर पुरातत्ववेत्ताओं की अलग राय है। उनका कहना है कि बाबा मंदिर के 74 फीट उंचे गुंबज को संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से ही अमूल्य रत्नों से जडि़त किसी यंत्र को बाबा बैद्यनाथ मंदिर के भीतरी प्रकोष्ठ में स्थापित किया गया होगा, जिसे लोगों ने पुराणों में वर्णित ‘चंद्रकांत मणि’ मान लिया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed