प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत सचिव ने महादलित बस्ती में बाँटा गया मास्क

Advertisements

करगहर/रोहतास (संवाददाता ):-करगहर प्रखंड क्षेत्र के सिरिसियां महादलित बस्ती में गुरूवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव आलोक के नेतृत्व में पंचायत सचिव के द्वारा घर-घर जा कर मास्क बाँटा गया । इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण इलाके में सरकार सभी परिवारों को छह-छह मास्क देगी। मास्क का वितरण संबंधित पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक द्वारा घर-घर जाकर दिया जाएगा। प्रत्येक मास्क की कीमत जीएसटी सहित 15 रुपये से अधिक नहीं होगी। मास्क की कीमत को न्यूनतम रखा जाए। ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध 15वें वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से मास्क की खरीद की जाएगी। एक परिवार में अधिकतम सौ रुपये के मास्क ही दिए जाएंगे। मास्क का वितरण के समय लाभुक को किसी भी प्रकार का फोटो परिचय पत्र दिखाना होगा। ग्राम पंचायत द्वारा मास्क की खरीद सबसे पहले जीविका ग्राम संगठन, संकुल संघ, उत्पादन समूह व खादी भंडार से करना होगा। मास्क की खरीद के समय यह ध्याना होगा कि इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ सकें। यदि इन संगठनों द्वारा आवश्यक मात्रा में मास्क उपलब्ध कराने में परेशानी है तो ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर कपड़े का मास्क तैयार किया जाएगा।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि गांव में किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना का लक्षण दिखता है तो तुरंत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर कोरोना जांच कराए। पंचायत सचिव को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में कोरोना प्रबंधन में गंभीरता दिखाते हुए रोकथाम के लिए सभी प्रभावकारी कदम उठाएंगे। ताकि कोरोना के प्रकोप से निजात मिल सकें।

Advertisements

You may have missed