पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने फटे पाइप के मरम्मत के लिए सौंपा ज्ञापन …

Advertisements

Advertisements

गम्हरिया / सरायकेला :- सरायकेला जिले के छोटा गम्हरिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने सरायकेला के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंप उषा मोर में पीएचडी का पाइप फटने से बर्बाद हो रहे पानी को रोकने के लिए मरम्मती कराने की मांग की है । उन्होंने ज्ञापन में लिखा कि गम्हरिया के लोग एक तरफ गर्मियों में जल संकट से जुझ रहे हैं वहीं दुसरी ओर उषामोड़ गिरजा सिंह के दुकान के पास पानी का पाईप फटने के कारण रोज लाखों लिटर स्वच्छ पेयजल की बर्बादी हो रही है। इस फटे हुए पाईप को जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ।
Advertisements

Advertisements

