छोटा गम्हरिया पंचायत वासियों द्वारा दिनेश महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने पर किया गया सम्मानित

Advertisements

छोटा गम्हरिया (संवाददाता ):-छोटा गम्हरिया पंचायत वासियों द्वारा दिनेश महतो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह को उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने पर सम्मानित किया गया । विगत कुछ दिनों पहले पंचायत समिति अजीत सिंह के प्रयास से छोटा गम्हरिया पंचायत में बहुत दिनों से खराब पड़ी लाइटों को मरम्मत कराया गया l इसके साथ छठ पूजा से पूर्व घाटों की सफाई, पहुंच पथ की सफाई व घाट पर लाइट की व्यवस्था कराया गया l छोटा गम्हरिया में कई जगहों पर कचरे का अंबार लगा हुआ था जो रास्ते पर भी बिखरा पड़ा था उसे हटवाया ।न्यू कॉलोनी से विश्वकर्मा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर दूषित जल का हमेशा जमाव रहता है । रास्ते पर दूषित जल ना बहे इसके लिए न्यू कॉलोनी रोड नंबर 7 के सामने कच्ची नाली का निर्माण कर कर दूषित जल का निष्पादन के लिए कच्चा सोख्ता गड्ढा कराया और नाली से जोड़ दिया l जिससे न्यू कॉलोनी से विश्वकर्मा कॉलोनी जाने वाला रास्ता से दूषित जल का बहाव बंद हो गया है l जिससे इन मोहल्ला वासियों को काफी खुशी हुई l इस सामाजिक कार्य के लिए अजीत सिंह का आभार प्रकट करते हुए फुल माला और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया l
इस मौके पर अजीत सिंह ने बताया कि भविष्य में सरकारी जगह पर बड़ा सोख्ता गड्ढा निर्माण कराया जाएगा जिससे जलस्तर बढ़े । नाली का समाधान के लिए तीन नंबर और 6 नंबर रोड में बने नाली के साथ जोड़ा जाएगा ।इस मौके पर केशव महतो,दिनेश महतो,शुभम गुप्ता,अर्पित यादव,करन प्रसाद,रौनक सिंह,रौशन वर्मा,कन्हैया जी सिंह,ओम प्रकाश,मंजीत मेहता,राम प्रवेश मेहता, धर्मेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता सुजीत मेहता विवेक कुमार सुनील कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed