सूर्य मंदिर में रंग रोगन अंतिम चरण में , छठ पूजा के लिए तैयार घाट

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा घाटों की साफ – सफाई का काम परवान पर है । साफ – सफाई के बाद घाटों को सजाने में भी स्थानीय लोग लग गए है । पवित्रता का महापर्व छठ सोमवार से शुरू है । चार दिवसीय इस पर्व में सोमवार को नहाय खाय से शुरू होगा । छठ को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जहां छठ घाट की साफ-सफाई हो रही है वहीं गांवों में नदी के किनारे छठ घाट बनाए जा रहे हैं । अनुमंडल स्थित काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत देव मार्कण्डेय गांव के सूर्य मंदिर में रंग-रोगन का काम जोर-शोर से चल रहा है । इसके अलावे छठ घाट तक पहुंचनेवाली सड़क को भी सजाया जा रहा है । अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज के काशी छठ पूजा घाट , धारुपुर छठ पूजा घाट एवं काराकाट प्रखंड के देव मार्कण्डेय छठ पूजा घाट में छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है । मौके पर पूजा समिति के व्यवस्थापक मोहन कुमार मिश्रा , बब्लू मिश्रा , रवि शंकर प्रसाद सिंह , आनंद कुमार सिन्हा , वीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed