Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- परसथुआ ओपी अंतर्गत कथराई गांव मे एक 80 वर्षम बृध की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक का नाम मुसाफिर सिंह उम्र 80 वर्ष बताया गया है। उनके पुत्र पैक्स अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि जब मेरे पिता घर के बगल मे लगे घास को काटने के लिए गए तभी काटते काटते रखें ईट पत्थर के पास जा पहुंचे जहां विषैले सांप मौजूद था। जब उन्होंने घास काटते हुए सांप के पास उनका हाथ पहुंचा तो गुस्से से सांप ने उन्हें डस लिया। सांप के काटने के बाद उन्होंने जमीन पर गिर पढ़ें और मुंह से झाग निकलने लगे। उन्हें गिरे हुए देख लोगों ने जल्दबाजी करते हुए पीएचसी हॉस्पिटल कोचस ले जाया गया जहां डॉक्टर ने देख मृत घोषित कर दिया। वही अध्यक्ष ने जब मृत शरीर को घर वापस लाएं तो घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Advertisements

You may have missed