Advertisements

दावथ / रोहतास(चारोधाम मिश्रा):-  प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में पैक्स अध्यक्ष संघ का बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता सेमरी पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह व संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने किया। बैठक में अध्यक्षों ने निर्णय लिया कि जबतक सरकार उसना चावल की बाध्यता खत्म नहीं करेंगी तब तक किसानों की धान खरीद नहीं किया जाएगा। वहीं बैंकों से मिलने वाले सीसी को सूद मुक्त करने, बैंक, पैक्स व एसएफसी त्रिस्तरीय एग्रीमेंट करने तथा पिछले साल के अनुदान राशि जल्द देने की मांग किया गया। अध्यक्षों ने बताया कि पैक्स इतना जल्दी कहां से पैसा व जमीन की व्यवस्था करे कि उसना चावल मिल लगाया जा सके। अभी इतने कम समय में संभव नहीं है। सरकार को यह निर्णय वापस लौटना चाहिए। वहीं बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर उसी समय से सूद लगने लगता है। जबकि पैक्सों द्वारा धान खरीद के समय ही किसानों को चेक दे देती है। उसर से चावल जमा करने के बाद भी एसएफसी बील भुगतान नहीं करता है,बील भुगतान में काफी समय लगने के कारण सूद पैक्स पर गिरता है। इसके लिए त्रिस्तरीय एग्रीमेंट होना चाहिए। ताकि ससमय बील का भुगतान हो और एसएफसी की गलती से पैक्स पर बोझ न बने। पिछले कई साल के अनुदान राशि अभी तक पैक्स को नहीं मिल सका है इसे अविलंब भुगतान किया जाए। वहीं पैक्स अध्यक्ष की इस बैठक ने साफ कर दिया इन साल किसानों धान की खरीद पर ग्रहण लगना शुरू हो गया है। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, अजय सिंह,ज्योति प्रकाश, अमित चौबे, कमलेश कुमार, प्रदीप सिंह, चंदन कुमार कंचन देवी सहित सभी लोग मौजूद थे।

Advertisements

You may have missed