खुदाई कार्य में लगे पी लोडर मशीन ने दंपति को पीछे से मारी टक्कर, बाइक को वहीं छोड़ कूद कर दंपति ने बचाई अपनी जान
Advertisements
जमशेदपुर: गुवा थाना क्षेत्र के बिरसा नगर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप बिरसा नगर में चल रहे खुदाई कार्य में लगे पी लोडर मशीन ने शनिवार की सुबह 11 बजे विद्यालय आ रही रसोईया पुष्पा देवी तथा बाइक चला रहे उसके पति नरोत्तम तांती को पीछे से टक्कर मार दी. पीछे से तेज गति पी लोडर को आता देख बाइक चालक एवं उसकी पत्नी बाइक को वहीं छोड़ कूद कर अपनी जान बचाई.इस दौरान बाइक के ऊपर पी लोडर मशीन का पिछला चक्का चढ़ गया. इससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना गुवा थाना को दी गई. गुवा पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं सीआईएसएफ के जवानों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
Advertisements