होटल व्यवसायियों एवं प्रतिष्ठान संचालकों हेतु फूड सेफ्टी कार्यशाला का आयोजन , फ़ूड सेफ्टी ट्रेनिंग करना सभी के लिए अनिवार्य – दीप श्री, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी

0
Advertisements

जमशेदपुर :- पी एंड ऍम मॉल बिस्टुपुर के सभागार एवं होटल सोनेट बिस्टुपुर में फूड सेफ्टी को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती दीप श्री मौजूद रहीं। मौके पर होटल व्यवसायी एवं प्रतिष्ठानों के दुकानदारो को खाद्य सुरक्षा नियमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती दीप श्री ने कहा कि फ़ूड सेफ़्टी ट्रेनिंग सभी को करना अनिवार्य है। विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकानदारों को खाद्य सामग्रियों के खरीद बिक्री के समय साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। दीप श्री ने खाद्य सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए हर हाल में इसका शत-प्रतिशत पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा भी हम सबों का दायित्व है। कार्यक्रम में एफo एसo एसo एo आईo के ट्रेनर ने भी खाद्य सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा कोविड टीका का प्रीकॉशन डोज भी जल्द लेने की अपील किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बेंटोग्रीन स्किल प्राइवेट लिमिटेड के जिला समन्वयक रवि कुमार, सुमित सिंह, नीरज सिंह, रुदल सिंह, ओम प्रकाश मेहता, सोनू सिंह , नीतेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
See also  पोटका के राजनगर तिरिंग के पास बाइक को बचाने के चक्कर में सूमो नियंत्रण खो बैठा, घटना में महिला की मौत, छह घायल

Thanks for your Feedback!

You may have missed