स्वरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन,

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल के ब्रामणकुंडी गांव में स्वरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कमिटी के प्रमुख सौरभ बेरा, अमीर बेरा व नीलकमल बेरा ने किया। सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें ममनी प्राधन प्रथम स्थान ,सुकुमार तराई दूसरे स्थान पर रही ।इसी तरह लड़कियों में अंजना खामराई व प्रियंका वेरा रही।मोमबत्ती रेस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सम्पा नंदी।इसी तरह बिस्कुट रेष सीनियर में सोमनाथ बीसुई व सुजीत नायक रहा ,जूनियर में गणेष नायक व तरुण कारेक विजेता बना।सूई धागा प्रोतिजोगिता सीनियर में सम्पा नंदी व आनपूर्ण बेरा ,जूनियर में रेणुका बाड़ी व पूणिमा बेरा विजेता बनि।गिट्टी चमच रेष प्रोतिजोगिता लड़को मैं राम दास व नीतीश मुखर्जी विजेता रहे।उसके बाद हांडी फोड़ना, साइकिल स्लो, महिलाओं के लिए संख धनी ,बोरा दौड़ रेस और तरह-तरह के उपयोगिता हुई।आंत में सभी खेल के विजेताओं को कमिटि की और से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्यनारायण बाड़ी, कौशिक वेरा, व भास्कर बाड़ी,शामल माइटी, मलय बड़ी,संशंक बुधुक,देब सुरज सेन,अशोक सेन ने किया।
मौके पर कमिटि के सभी लोग उपस्थित थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed