स्वरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का आयोजन,

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल के ब्रामणकुंडी गांव में स्वरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन कमिटी के प्रमुख सौरभ बेरा, अमीर बेरा व नीलकमल बेरा ने किया। सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमें ममनी प्राधन प्रथम स्थान ,सुकुमार तराई दूसरे स्थान पर रही ।इसी तरह लड़कियों में अंजना खामराई व प्रियंका वेरा रही।मोमबत्ती रेस प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सम्पा नंदी।इसी तरह बिस्कुट रेष सीनियर में सोमनाथ बीसुई व सुजीत नायक रहा ,जूनियर में गणेष नायक व तरुण कारेक विजेता बना।सूई धागा प्रोतिजोगिता सीनियर में सम्पा नंदी व आनपूर्ण बेरा ,जूनियर में रेणुका बाड़ी व पूणिमा बेरा विजेता बनि।गिट्टी चमच रेष प्रोतिजोगिता लड़को मैं राम दास व नीतीश मुखर्जी विजेता रहे।उसके बाद हांडी फोड़ना, साइकिल स्लो, महिलाओं के लिए संख धनी ,बोरा दौड़ रेस और तरह-तरह के उपयोगिता हुई।आंत में सभी खेल के विजेताओं को कमिटि की और से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्यनारायण बाड़ी, कौशिक वेरा, व भास्कर बाड़ी,शामल माइटी, मलय बड़ी,संशंक बुधुक,देब सुरज सेन,अशोक सेन ने किया।
मौके पर कमिटि के सभी लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  चक्रधरपुर की युवती की हत्या में कोर्ट ने पति को दोषी करार दिया

You may have missed