जग्गनाथपुर में तमाम ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित.

Advertisements

बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत जग्गनाथपुर में तमाम ग्राम प्रधानों की बैठक कोकिल चंद्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जहां मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती उपस्थित थे। जिसमें ग्राम सभा को विशेष अधिकार देने उनको सम्मान देने ग्राम स्तर के कामों में पंचायत स्तर के कामों में ग्राम प्रधानों को भी अधिकृत उनका सहयोग लेने के साथ-साथ उनको उचित सम्मान मिले।साथ ही मनरेगा कार्यों में ग्रामसभा को ही पूर्व की भांति सोशल ऑडिट का कार्य सौंपने एवं एजेंसी द्वारा कराए जा रहे सोशल ऑडिट को तत्काल से ही रोक लगाने की मांग आदि सरकार से की जा रही है । इस अबसर पर विधायक श्री मोहंती ने कहा कि ग्राम प्रधान मासिक इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं उन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल को जल्द ही मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कराई जाएगी।
मौके पर आदित्य प्रधान ,असित मिश्रा, मदन मन्ना ,नव कुंवर, रासबिहारी साहू, आशीष गिरी ,मुन्ना होता, जितेंद्र ओझा, उत्तम सिंह, देबाशिष् कुईला, सुजीत कुमार, विशाल बारीक, काली किंकर बाटब्याल, सुजीत भद्र, कार्तिक मुंडा, सेनापति सिंह, बिस्वकर्मा मुंडा आदि ग्रामप्रधान उपस्थित थे।

Advertisements

दूसरी और बरसोल के जुगीशोल निवासी दारगा सोरेन की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, बुधवार विधायक समीर मोहंती उनके अबास पहुंच कर दिवंगत आत्मा के प्रति शोक व्यक्त किया एवं शोकाकुल परिवार को संतावना दिया साथ ही आर्थिक सहयोग की। मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा,गुरुचरण माण्डी, खितिष मुंडा,आशीष गिरी ,रासबिहारी साव, नव कुँवर,मदन मन्ना, मुन्ना होता आदि उपस्थित थे।

You may have missed