रमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, नरवापहाड़ की छात्राओं के लिए सीएपीएफ में करियर विकल्पों पर जागरूकता सत्र आयोजित,

Advertisements

जमशेदपुर :- यूनिट के चल रहे स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के एक भाग के रूप में, सीआईएसएफ यूनिट यूसीआईएल जादुगुड़ा ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, नरवापहाड़ की छात्राओं के लिए सीएपीएफ में करियर विकल्पों पर जागरूकता सत्र आयोजित किया। हरिओम गांधी, सीनियर कमांडेंट/सीआईएसएफ ने छात्रों को इस बारे में जानकारी दी- सीएपीएफ में करियर की करियर की क्या क्या संभावनाएं  है और साथ ही इसमें जरूरतमंदों की सेवा करने के अवसर भी  है. सीएपीएफ की रैंक और फाइल और उनसे कैसे जुड़ें! इस फील्ड में राष्ट्रवाद की भावना सम्माहित है. उन्होंने बताया की सीएपीएफ में महिला उम्मीदवारों के लिए क्या दाएरा है , इसमें लड़कियों के लिए 33% सीटें शामिल हैं.  सम्मान कि वर्दी में सेवाएं.  विभिन्न संस्कृतियों के लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति आंतरिक रूप से कैसे विकसित होता है. प्रतिनियुक्ति पर कुलीन कमांडो बलों में शामिल होने की संभावना. साथ ही इसमें अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों में प्रतिनियुक्ति की संभावनाएं है । इस सत्र से 120 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।वही बता दे की श्रीमती रोमा कच्छप, प्राचार्य/एईसीएस नरवापहाड़ ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए.

Advertisements
See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

You may have missed