दो नवीनतम तकनीक इफको नैनो यूरिया एवं कृषि में ड्रोन का उपयोग विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Advertisements

 बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहारागोड़ प्रखंड के साकरा व बड़ा तादुआ गॉव में बुधवार को इफको झारखण्ड द्वारा किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग हो रहे दो नवीनतम तकनीक इफको नैनो यूरिया एवं कृषि में ड्रोन का उपयोग विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दोनों गॉव के करीब 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में किसानों को इफको नैनो यूरिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं पारंपरिक यूरिया के तुलना में इसके महत्व एवं लाभों को किसानों के साथ साझा किया गया। इफको नई दिल्ली मुख्यालय से आए इफको के वरिष्ठ अधिकारी श्री वेद पाल ने किसानों से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोगिता के बारे में चर्चा की एवं बताया कि किस तरह इफको ग्रामीण इलाकों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोगिता को बढ़ावा दे रही है। राज्य विपणन प्रबंधक श्री यू के सिन्हा ने राज्य के किसानों को जागरूक करने हेतु इफको द्वारा किए जा रहे प्रयासों को किसानों के साथ साझा किया एवं सभी फसलों में नैनो तरल यूरिया प्रयोग करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। इसी कार्यक्रम के तहत धान के फसल में किसानों को ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं सागरिका तरल के स्प्रे का सजीव प्रदर्शन भी दिखाया गया।

Advertisements
See also  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: कक्षा 10वीं और 12वीं के अंग्रेजी विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुझाव

You may have missed