पोषण ट्रैकर एप्प से सम्बंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

Advertisements

सरायकेला खरसावां (संवाददाता ):-आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 को सरायकेला खरसावां जिले के परिसदन सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा पदाधिकारी की अध्यक्षता में पोषण ट्रेकर एप से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया गया इस प्रयोगशाला मे जिले के 5 परियोजनाओं (राजनगर कुचाई कुकड़ू नीमड़ी एवं आदित्यपुर को) कुल 1 बाल परियोजना पदाधिकारी 11 प्रखंड पर्यवेक्षक तथा 28 क्लस्टर कोऑर्डिनेटर को पोषण ट्रैक ऐप के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी के पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों,गर्भवती महिलाएं, छात्रा,महिलाएं,0 से 6 माह के बच्चे,6 माह से 3 वर्ष के बच्चे तथा 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों से संबंधित उनकी विस्तृत जानकारी एवं आधार संख्या, मोबाइल नंबर की प्रविष्टि करने के विषय में बताया गया। इस दौरान लाभार्थी कुपोषण के स्थिति को मॉनिटर करने हेतु प्रत्येक माह उनकी ऊंचाई,वजन तथा होमोग्लोबिन की वर्तमान स्थिति को उनके प्रोफाइल में जाकर अद्यतन करने का प्रशिक्षण दिया गया।जिन लाभार्थियों के प्रत्येक माह VHSND के दिन टीकाकरण किया जाता है उनकी विस्तृत विवरण एप्प के प्रोफाइल में अद्यतन करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया साथ ही साथ लाभार्थियों को ऐप से माइग्रेटी करने के विषय मैं भी जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। उक्त अवसर पर CDPO, Ls एवं क्लस्टर कोर्डिनेटर उपस्थित रहे।

Advertisements
See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

You may have missed