इश्तिहार चस्पा कर अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने का किया गया आदेश

0
Advertisements

तांतनगर: मंझारी (तांतनगर ओ0पी0) थाना कांड संख्या- 61/2022, दिनांक- 30/08/2022 धारा-392 भा0द0वि0 के अप्राथमिकी फरार अभियुक्त डिबोय बोदरा उर्फ डोबाय बोदरा उर्फ बब्लू बोदरा उर्फ माका पिता स्व0 जोड़ेया बोदरा उर्फ मटकम बोदरा, ग्राम भोया, थाना मुफ्फसिल (पांड्राशाली ओ0पी0), जिला प0 सिंहभूम चाईबासा के घर पर इश्तिहार चस्पा किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय या थाना में एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण करने हेतु आदेश दिया गया। आत्मसमर्पण नही करने पर अभियुक्त का चल अचल संपत्ति की कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि अभियुक्त के तांतनगर क्षेत्र के बरकुंडिया पुल के पास भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन करने वाले कर्मी से देशी कट्टा दिखाकर 283000 रुपए की लूट करने का आरोप है।

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

Thanks for your Feedback!

You may have missed