गम्हरिया के बुरुडीह में डिग्री कॉलेज का विरोध, प्रशासनिक अमला की परेशानी बढ़ी…

0
Advertisements

गम्हरिया । गम्हरिया के बुरुडीह में झारखंड सरकार की ओर से डिग्री कॉलेज बनाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद 5 एकड़ भूमि पर काम भी शुरू करने की सहमति बनी थी. इसको लेकर गांव के लोगों ने आज ग्राम सभा की. इस बीच एक पक्ष समर्थन में था तो दूसरा विरोध में. एक पक्ष किसी भी सूरत में डिग्री कॉलेज वहां पर बनने नहीं देना चाहता है. उनकी मांग है कि स्थल परिवर्तन की जाए. जबकि वहां के सीओ का कहना है कि जिस 5 एकड़ जमीन पर डिग्री कॉलेज प्रस्तावित है. वह पूरी तरह से अवाबाद झारखंड सरकार की जमीन है. इसमें किसी भी रैयत की जमीन नहीं ली जा रही है. इस बीच किसी की मकानों को भी तोड़ने का काम नहीं किया जाएगा. ऐसे में गांव के एक पक्ष का विरोध समझ के बाहर है. विरोध के बाद तो प्रशासनिक अमला की परेशानी बढ़ गई है. अब आगे चलकर स्थिति सामान्य नहीं होने पर सख्ती बरतते ही मामला दूसरा रूप भी ले सकता है.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed