स्कूल ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस में आयोजित हुआ ओपन माइक टूर्नामेंट …

Advertisements

जमशेदपुर :- दिन रविवार को स्कूल ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस , साकची में ओपन माइक टूर्नामेंट का आयोजन योर वौइस के द्वारा किया गया . जिसमे कुल 20 प्रतिभागी उपस्थित रहें . कार्यक्रम में जज के रूप में लोक आलोक के मुख्य सम्पादक अभिषेक गौतम और प्रणय कुमार मौजूद थे. स्पेशल परफ़ॉर्मर के रूप में समर प्रदीप , आकाश कुमार और राहुल ने अपनी रचनाये सुनाई . योर वौइस् के फाउंडर और कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रतन अग्रवाल ने बताया कि कविता में रिमिषा नेयाज़ , स्टैंड अप कॉमेडी में क्रिश शर्मा और स्टोरी टेलिंग में रिया घोष विनर रही . विजेताओं को सर्टिफिकेट और प्राइज देकर सम्मानित भी किया गया .   कार्यक्रम का संचालन आदित्या झा और अभय कुमार ने किया .

Advertisements
See also  मानगो के रहने वाले मेडिकल रिप्रेजेंन्टेटिव की चौका में सड़क हादसे में मौत

You may have missed