ऑनलाइन योग दिवस का आयोजन किया गया, नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम  

Advertisements

जमशेदपुर :  अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। इस साल योग दिवस के अवसर पे “BE WITH YOGA, BE AT HOME” का प्रसंग रखा गया और कोविड की स्तिथि को देखते हुए जिला के सारे प्रखंड के लोगों ने गूगल मीट के माध्यम से खुद को जोड़कर बढ़–चढ़ के हिस्सा लिया। ऑनलाइन प्रोग्राम का आयोजन जिला युवा पदाधिकारी सुश्री अंजली कुमारी के नेत्रित्व में किया गया। कार्यक्रम में योगाभ्यास योग गुरु दीपक पासवान, अंतराष्ट्रीय योग खिलाड़ी एवं डायरेक्टर एथलेटिक योग क्लब ने युवाओं को योग के कई आसन और उनके लाभ बताए। उन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन काल में अपनाने का सुझाव दिया और यह भी बतलाए की लोग इसमें अपना भविष्य भी बना सकते है।

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में स्पार्क प्रायोजित अनुसंधान सहयोग पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन

You may have missed