सड़क हादसे में एक युवक की स्थल पर हुई मौत , दूसरा युवक जख्मी,घटना को अंजाम दे ट्रक चालक फरार , स्थानीय पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे के आस पास डिहरी – नासरीगंज मुख्य पथ पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रक ने बाइक पर सवार युवक को कुचल डाला । बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह से हुआ जख्मी । सूत्रों के अनुसार बताया गया कि यह घटना शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे के आस पास डिहरी तरफ जा रही ट्रक की चपेट में बाइक सवार आ गए । जिसके उपरांत बाइक पर सवार एक युवक ट्रक के चक्के के चपेट में आ गया । मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई । साथ में मौजूद दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली स्थानीय पुलिस तुरंत स्थल पर पहुंच जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए जख्मी युवक को प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में भर्ती कराया । जहां पर जख्मी युवक को अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया । इस घटना की जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना को अंजाम दे ट्रक चालक भागने में सफल रहा । लेकिन घटना स्थल से मौके पर से ट्रक को जब्त कर लिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी गोपाल सिंह का 26 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई है । साथ में मौजूद बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इंद्रार्थ खुर्द निवासी नंदकिशोर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया है । जिसको पुलिस द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां पर जख्मी युवक का इलाज किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार को सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । सूत्रों के हवाले बताया गया कि मृतक अजित कुमार नगर परिषद बिक्रमगंज के दक्षिणी असकामिनी नगर में अपने मकान में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था । थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रक का नंबर BR 25G 7844 है ।

Advertisements

You may have missed