झारखंड में एक हफ्ता बढेगा लॉक डाउन,सीएम ने दिए संकेत

Advertisements

रांची :- झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह एक सप्ताह और बढ़ सकता है। सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने इसके संकेत दिए हैं। बैठक में मंत्रियों ने लॉक डाउन को बढ़ाने की बात रखी जिस पर सीएम ने इस संबंध में जल्द निर्णय लेने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिकायत मिली थी कि दुकानें बंद होने के कारण कफ़न के कपड़ों के लिए परेशानी हो रही है। जिस पर सरकार ने निर्णय लिया है कि अब सरकार मुफ्त कफ़न की व्यवस्था करेगी। हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम ने संक्रमण पर काफी हद तक काबू पा लिये है रिकवरी रेट भी झारखंड के बेहतर है लेकिन ये भी सच्चाई है कि झारखंड में मृत्यु दर सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि अब हम हमारा पूरा फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में होगा।

Advertisements
See also  सड़क सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया गया जागरूक

You may have missed