बुलेट-स्कूटी की टक्कर में घायल एक छात्र की टीएमएच में हुई मौत
Advertisements
जमशेदपुर:- बुलेट और बाइक की टक्कर में घायल आजादनगर कुली रोड के रहने वाला मो. शोएब की इलाज के दौरान आज टीएमएच में मौत हो गयी. घटना बेल्डीह चर्च लाइट सिगनल के पास 4 मई की रात घटी थी. घटना के समय मो. कैफ अपने दो दोस्त निशांत और साहिल के साथ कहीं जा रहा था. इस बीच ही उसकी बुलेट की टक्कर एक स्कूटी से आमने-सामने हो गयी थी. घटना में स्कूटी सवार उमर और सोएब को भी गंभीर चोटें आयी थी. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये पुलिस ने टीएमएच में भर्ती कराया था. मो. कैफ की मौत होनेकी सूचना पर पुलिस अस्पताल में पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
Advertisements