नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड रतनपुर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन 

0
Advertisements

सरायकेला-खरसावां: मंगलवार को नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड रतनपुर द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में किया गया .जिसमें मुख्य अतिथि डुमरा पंचायत के मुखिया पि. ओ0 हसदा ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया एवं कंपनी द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों के लिए कंपनी की प्रशंसा की.

Advertisements

इसके साथ ही भविष्य में विभिन्न प्रकार का सामाजिक कार्य की अपेक्षा की.  साथ ही प्रबंधन को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद पिंकी मंडल शिरकत की .कंपनी के प्रबंधक की जी. डी. बाजपेई , एच आर. रवि सिंह, विजय साहू , सी एस आर विकास चौधरी, डॉ बी.महतो ,महिला डॉक्टर निर्जला कुमारी, नर्स वीणा महतो, हेड मास्टर अजीत गोराई , यूनियन के महामंत्री  तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुड्डू आदि मौजूद थे.

See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed