आंख में मिर्च डालकर जेवरात छीनने में एक पकड़ाया

0
Advertisements

जमशेदपुर ।साकची थाना अंतर्गत शॉपर्स स्क्वॉयर मॉल स्थित दरबार ज्वेलर्स में सेल्स गर्ल की आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर लगभग तीन लाख रुपये की दो चेन व दो अंगूठी छीनने में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह बारीडीह का निवासी है। सीसीटीवी में दिखी तस्वीर के आधार पर उसे पकड़ा गया है।
यह है घटना
रविवार को दिल्ली दरबार ज्वेलर्स के कर्मचारी भी इफ्तार के बाद नमाज पढ़ने गए थे। दुकान में एक महिला सेल्स गर्ल अकेली थी। इस बीच करीब 6.35 बजे एक युवक आया। उसने कहा कि उसे चेन लेनी है, जिसकी फोटो खींचकर पहले भेजना है। उसने यह भी कहा कि उसे करीब 20 चेन दिखाए, जिसकी वह फोटो खींचेगा उसके बाद उसे वह अपनी पत्नी के पास भेजेगा। किसी एक चेन के चुनने के बाद वह उसे खरीदेगा। सेल्स गर्ल ने उसे 12 चेन दिखाई। चेन के ट्रे में रखने के बाद सेल्स गर्ल उसके पास ही बैठी रही। इस दौरान युवक उसे बार बार दूसरी चेन दिखाने के लिए कह रहा था। इस बीच वह युवक लगातार किसी से फोन पर बात करते हुए चेन के बारे में बता रहा था। वह युवक महिला के सामने आकर बैठ गया और अचानक अपनी जेब से मिर्ची पाउडर निकालकर सेल्स गर्ल के ऊपर फेंका। सेल्स गर्ल ने बताया कि उस युवक की गतिविधियों से उसपर उसे शक हो गया था, लिहाजा वह सतर्क हो गई। उसने चेन के ट्रे को इस तरह से पकड़ रखा था कि वह उसे न ले सके। मिर्ची पाउडर फेंकने पर उसने खुद को बचाते हुए ट्रे को पकड़े रखा। इसके बावजूद वह छह चेन और दो अंगूठी उसमें से उठाकर भागा। तुरंत ही उसने शोर मचाया तो मॉल में मौजूद लोग उसके पीछे भागे। भागने के दौरान उसने चार चेन फेंक दिया, जबकि दो चेन व दो अंगूठी लेकर भागने लगा। लोगों ने उसका पीछा किया तो उसने जेब से चाकू निकाल लिया और जो लोग उसके करीब पहुंच गए थे, उनपर हमला कर दिया। हमला करते हुए वह एक ऑटो में लटककर वहां से फरार हो गया। उसके बाद सीसीटीवी के आधार पर ऑटो को लोकेशन लेते हुए युवक को पकड़ा गया है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed