फिर एक निर्दोष की जान गई…डायन होने के शक में देवर ने भाभी को मार डाला…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- बिहार के मुजफ़्फ़रपुर के भवानीपुर में एक देवर ने भाभी की गोली मारकर की हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। देवर को शक था कि उसकी भाभी डायन है और इसी शक के कारण उसने भाभी के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी जान चली गई। डायन को लेकर सास-बहू के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। वारदात के बाद सास और देवर मौके से फरार हैं। पुलिस दोनो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक रामपुरहरि थाना क्षेत्र के परमजीवर ताराजीवर पंचायत के एक गांव में एक देवर ने अपनी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का कारण सास-बहू के बीच विवाद बताया जा रहा है। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक की पहचान राम ईश्वर सहनी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

पति ने भाई और मां पर लगाया हत्या का आरोप

घटना को लेकर मृतका के पति ने हत्या का आरोप अपने भाई और मां पर लगाया है। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही मां और भाई पत्नी को गाली देते रहते थे और दोनों उसपर डायन का आरोप लगाकर ताना मारते थे। दोनों उसके साथ मारपीट करते थे। इसके बाद दोनो ने मिलकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक महिला के पति ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त उसकी पत्नी उसके साथ सो रही थी। इसी बीच मेरा चचेरा भाई कमरे में आया और मेरी पत्नी को गोली मार दी। मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक थाने को लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। महिला की तीन बेटियां और एक बेटा है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी। मृतका के पति के बयान पर आगे की करवाई की जाएगी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed