गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग देने के विरोध में बुधवार को शक्ति प्रदर्शन कर जेनरल ऑफिस का किया घेराव

0
Advertisements
Advertisements

गुवा । संयुक्त यूनियनों ने आज बुधवार शाम 4:30 बजे संयुक्त यूनियनों के बैनर तले सेल कर्मियों, ठेका मजदूर व सप्लाई मजदूरों तथा जनप्रतिनिधियों ने गुवा सेल के जनरल ऑफिस के गेट पर घेराव कर दिया।  इस दौरान मजदूरों को संबोधित कर संयुक्त यूनियनों ने कहा कि गुवा सेल में बीते दिसंबर माह में बोकारो व अन्य राज्यों से आए 18 बाहरी लोगों को जॉइनिंग दे दिए जाने पर संयुक्त यूनियनों ने एकजुट होकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। इन संयुक्त यूनियनों का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा तथा पूर्व सांसद गीता कोड़ा कर रहे थे। मजदूरों का लगातार आंदोलन को देख सेल प्रबंधन ने सेल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक बोकारो में की गई थी। जहां सेल के उच्च अधिकारियों ने आस्वत किया था कि गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को गुवा सेल में जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। उसके बाद सभी संयुक्त यूनियनों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था। उसके बाद पूण: मई माह में संयुक्त यूनियनों को धोखे में रख चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते हीं बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग गुवा सेल प्रबंधन द्वारा करा दी गई। ताकि संयुक्त यूनियन आचार संहिता में कोई आंदोलन ना कर सके। इसका संयुक्त यूनियन पुरजोर विरोध करता है। इसके लिए सभी मजदूरों के साथ पिछले बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी। जिसमें सेल प्रबंधन को संयुक्त यूनियनों ने बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग दी गई है उसे अभिलंब निरस्त किया जाए या 200 सप्लाई व ठेका मजदूरों को परमानेंट करें। इस पर सेल प्रबंधन ने 19 जून तक आश्वासन दिया है कि इस पर विचार की जाएगी। परंतु अब संयुक्त यूनियन सेल प्रबंधन के झांसे में नहीं आने वाली है। और आंदोलन की रूप रेखा तैयार करते हुए आज 12 जून बुधवार को संध्या 4:30 बजे गुवा जेनरल ऑफिस में शक्ति प्रदर्शन कर घेराव कर दी गई है। उसके बाद आगामी 20 जून के बाद रणनीति बनाते हुए स्लो डाउन किया जाएगा। उसपर भी सेल प्रबंधन नहीं माने तो अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर दी जाएगी। यह आंदोलन एक घंटा चलने के बाद संयुक्त यूनियनों एवं जनप्रतिनिधियों ने गुवा सेल प्रबंधन को अपनी मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर लिखा कि गुवा अयस्क खान के स्थाई कर्मी के सेवानिवृत्त के साथ ही उसके एक आश्रित को नौकरी दी जाए,गुवा अयस्क खान में 500 रिक्त पदों पर गुवा ग्रामवासी एवं आसपास के सीएसआर गांव के शिक्षित बेरोजगारों को नियुक्ति सप्लाई में की जाए, सप्लाई एवं नोटशीट मैं कार्यरत मजदूरों को समान कार्य के बदले समान दर से भुगतान किया जाए।संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक, सप्लाई मजदूर संघ, सारंडा मजदूर संघ,सीटू, झारखंड मजदूर मोर्चा शामिल हैं। इस दौरान मौके पर रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, मनोज बाखला, विश्वजीत तांती, संजय सांडिल, प्रदीप सुरीन, गुरुचरण दास, सिकंदर पान, राकेश चक्रवर्ती, राजेश कोड़ा, समीर हलधर, पंकज गुप्ता, संजु गोच्छाईत,राम हाईबुरु, मोहम्मद आजीम, नेपा स्वर्णकार, कमलजीत सिंह एवं जनप्रतिनिधियों में जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी,बाल अधिकार सुरक्षा मंच के पदमा केशरी सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला मजदूर मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed