जगन्नाथ से कुमारडुबी तक बन रहे सड़क पर सूचना पट नही लगाने पर मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताया विरोध
बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बहरागोड़ा में जगगनाथपुर से कुमारडूबि तक बन रहे सड़क पर संबंधित ठेकेदार द्वारा सूचना पट नहीं लगाने से मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर विरोध जताते हुए कहा कि सरकार के पैसे से होने वाले निर्माण कार्य की साइट पर कार्य शरू करने से पहले पारदर्शिता व सूचना के लिए सूचना बोर्ड लगाने के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पर स्पष्ट लिखा होना चाहिए कि किस एजेंसी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। लागत कितनी है। ठेकेदार कौन है। ठेका कब छूटा और कार्य पूरा होने की तय मियाद कब की है। लेकिन उक्त सड़क निर्माण में कोई भी सूचना पट नहीं लगाया गया है ऐसे में स्थानीय लोग असमंजस में है कि आखिर कहां से क्या काम हो रहा है कैसे हो रहा है। बताया गया की जगन्नाथपुर से कुमारडूबि तक बन रहे सड़क पर बीच बीच में पांच सौ मीटर कहीं पर 250 मीटर छोड़ कर दलाई किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने उपस्थित मुंशी को इसके बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि एस्टीमेट में ही ऐसा है तो हम क्या कर सकते हैं। इसमें ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है थोड़ी दूरी तक ढलाई और बीच-बीच में बीच पिच से सड़क।मौके पर राख हरि मुखी,कमल कांत सिंह,मोतीलाल प्रधान,शिब संतरा,यादव पात्र,सुशील मुंडा,शामपद माहार,माणिक दास,कालू दत्त, नाबानी धर प्रधान, राम हरि कांड ,अमल वेरा आदि उपस्थित थे।