महापर्व छठ के दूसरे दिन खरना पूजा के साथ 36 घंटे की निर्जला उपवास करेंगे व्रती…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान के दूसरे दिन संध्या बेला छठ व्रतियों ने विधिवत रूप से खरना पूजा की। इस मौके पर छठवर्तियों ने पूरे विधि-विधान एवं पूर्ण शुद्ध रूप से आम की लकड़ी से मिट्टी के चुल्हा या लोहे के चु्ल्हा पर गुड़ की खीर और रोटी आदि का प्रसाद बनाया और पूजा अर्चना की तथा इसे ग्रहण किया।

Advertisements

इस पावन मौके पर बड़ी संख्या में व्रतियों के रिश्तेदार, जान पहचान वालो ने एक दूसरे के घर जाकर छठी मैया को माथा टेका तथा प्रसाद ग्रहण की। गुरुवार को अल्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य और शुक्रवार को उदयागामी भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ सम्पन्न होगा.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed