अंकित आनंद के आग्रह पर पीएचडी विभाग ने घोड़ाबंधा में 2 ख़राब चापाकलों को बनवाया, लोगों को राहत

Advertisements

जमशेदपुर :- घोड़ाबंधा के खापचाडुंगरी बस्ती में गुरुवार को दो ख़राब चापाकलों की मरम्मती हुई। बीजेपी नेता अंकित आनंद की पहल के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान सुनिश्चित किया। दो वर्षों से अधिक समय से खापचाडुंगरी में जाहेरथान के नज़दीक चापाकल बंद पड़ी थी। वहीं बस्ती में ही दिव्यांग मेघनाथ कर्मकार और राम कर्मकार के घर के सामने शासकीय चापाकल से गंदा पानी आने की शिकायत स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता अंकित आनंद से किया था। स्थानीय लोगों के आग्रह पर त्वरित पहल करते हुए अंकित ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मामले में उचित सहयोग का निवेदन किया था। विभाग के जेई भगीरथ रवानी ने आग्रह पर संज्ञान लेकर गुरुवार दोपहर ख़राब चापाकलों को दुरुस्त करने के लिए पीएचडी कर्मियों की टीम घोड़ाबंधा भेज दिया।

Advertisements

लगभग 3 घन्टों की मेहनत के बाद दोनों ही चापाकल को दुरुस्त और चालू हालत में कर दिया गया। मरम्मती के दौरान बीजेपी नेता अंकित आनंद स्वयं मौके पर मौजूद रहें। इस दौरान वे स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं से भी अवगत हुए और जल्द उचित पहल के माध्यम से निराकरण का भरोसा दिया। खापचाडुंगरी में वर्षों से ख़राब दोनों चापाकल दुरुस्त होने से स्थानीय ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है। इस त्वरित समाधान के लिए महानगर भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, पीएचडी विभाग के जेई भगीरथ रवानी सहित अन्य विभागीय कर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज़ाहिर किया है।

You may have missed