एसएसपी के आदेश पर साकची थाने में मैक्सीजोन कंपनी पर 150 करोड़ लेकर फरार होने का मामला दर्ज

Advertisements
Advertisements


जमशेदपुर: शहर के साकची से मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का संचालन करने और उपभोक्ताओं का 150 करोड़ रुपये लेकर भागने के मामले में गुरुवार को एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन के आदेश पर साकची थाने में मामला दर्ज कराया गया है. यह ममला परसुडीह के विद्यासागर पल्ली कॉलोनी सुपर्णा रोड के रहने वाले सूर्या नारायण पात्रो के बयान पर दर्ज कराया गया है. घटना में कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को आरोपी बनाया गया है. दोनों का मोबाइल नंबर भी अंकित कराय गया है. मामला दर्ज होते ही साकची पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह (7041751586, 8704502026 और 8826774370) का मोबाइल नंबर दिया गया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि वर्तमान में सभी मोबाइल स्वीच ऑफ है.

Advertisements


एक-एक कर लोग आ रहा है सामने


साकची थाने तक मामला पहुंचते ही भुक्तभोगी लोग एक-एक करके सामने आने लगे हैं. परसुडीह के सूर्या नारायण पात्रो का कहना है कि डायरेक्टर के झांसे में आकर 32 लाख रुपये जमा कराया था. उन्हें 15 प्रतिशत आजीवन ब्याज देने का वादा किया गया था. टेल्को निवासी महेश्वर बेसरा ने 20 लाख रुपये जमा कराया था. इसी तरह से कपाली की रहने वाली एनी हुसैन ने 16 लाख रुपये जमा कराया है. सभी की गाढ़ी मेहनत की कमायी चले जाने से चिंतित हैं.

See also  रांची में सरहुल पर्व के दौरान 10 घंटे बिजली आपूर्ति बंद, ट्रैफिक रूट में बदलाव...

You may have missed