वर्ल्ड ताईक्वांडो दिवस के अवसर पर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन , डॉ संजय गिरी और कुणाल सारंगी समेत कई हुए शामिल , डॉ संजय गिरी ने किया बचपन के दिनों को याद
जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज वर्ल्ड ताइक्वांडो दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मास्टर सुनील कुमार प्रसाद द्वारा टेल्को रीक्रिएशन क्लब, झारखंड में ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें समीक्षा अकादमी के 3 बच्चे – शिवांग झा, अनुश्री, अदवय झा, टेल्को रीक्रिएशन क्लब के 5 बच्चे – मैदी हेमब्रम, नितिका, नील, अर्पणा राज, स्वाती कुमारी एवं एक बच्चा आसनसोल, पश्चिम बंगाल से देवाशीष दत्ता को ब्लैक बेल्ट कुक्कीवन का प्रमाण पत्र जे.एम.ए.सी. का प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया साथ ही बेस्ट मेल ट्रेनर अवार्ड द्वारा श्रीकांत बास्के 1st Dan Black Belt (नारवा पहाड़), बेस्ट फीमेल ट्रेनर अवार्ड द्वारा शिल्पी दास 2nd Dan Black Belt (जमशेदपुर) को भी प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर एवम् टीआरसी की सीनियर ब्लैक बेल्ट, एल निलवेनी को ऑफिशियल का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुणाल सारंगी (पूर्व विधायक एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता) सहित निमिषा सिंह, कंचना सिंह, श्रवण कुमार, सुमन मुखी, डॉ संजय गिरी, एन.के. वर्मा, पत्रकार अभिषेक गौतम एवम् बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। झारखंड मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षक मास्टर सुनील कुमार प्रसाद जी ने बताया कि वे 2005 से टी.आर.सी में बच्चों को कई प्रकार की मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वही उपस्थित डॉ संजय गिरी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें भी येलो बेल्ट सर्टिफिकेट मिला है। लेकिन किसी कारणवश वे आगे जारी नही कर सकें।