विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विविध क्षेत्र के मानवता रक्षा में निरंतर योगदानकर्ता हुए सम्मानित

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस मानगो वन विभाग स्थित सभागार में मनाया गया। यह कार्यक्रम एस एन पाल जिला अध्यक्ष के देखरेख में संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जिला उपायुक्त के कार्यालय में उपायुक्त महोदय श्रीमान सूरज कुमार को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसके पश्चात संध्या में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाशन ,सेना, खेल ,मेडिकल विभाग ,पत्रकार जगत,गोताखोर, साँप पकड़ने वाले , तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को उन्हें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार, आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल के साथ साथ संगठन के जिला अध्यक्ष एस एन पॉल, कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दुबे ,प्रदेश विधिक सचिव जनार्दन सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन धीरज झा एवं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम इकाई के समस्त पदाधिकारियों,कार्यकर्तओं तथा सदस्यों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिए।

Advertisements
Advertisements

See also  झारखंड में फिर लगेगा दिवाली मेला, बुनकरों, शिल्पकारों और महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता...

You may have missed