महिला दिवस के अवसर पर इंडियन वुमन नेटवर्क की महिलाओं ने बच्चों के बीच सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया.
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, कदमा में सी आई आई की इंडियन वूमेन नेटवर्क झारखंड चैप्टर के सदस्यों द्वारा स्कूल को सैनिटरी नैपकिन का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया. इस सैनिटरी नैपकिन का वितरण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया. इंडियन वुमन नेटवर्क के सदस्यों द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापिका सेतेंग केरकेट्टा एवं स्कूल के बच्चों के बीच किया गया. इस अवसर पर संस्था की चेयर वूमेन कंचन कुमारी एवं संस्था जया सिंह, अनीता, मोनिका, साधना, मऊ दास, बंशिका मौजूद रही. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं महामारी के वक्त उन्हें सैनिटरी नैपकिन जैसी चीजों की कमी ना हो और वह अपने स्कूल इसकी सुविधा प्राप्त हो सके इसकी पूरी व्यवस्था इंडियन वूमेन नेटवर्क कि ओर से की गई है. इस मौके पर सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई.