सरायकेला खरसावां जिले के 21 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलिय चित्र पर उपायुक्त ने माल्यार्पण कर नमन किया
सरायकेला खरसावां:- सरायकेला खरसावां जिले के 21वा स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 30 अप्रैल 2022 को समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलिय चित्र पर उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारीगण के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरायकेला खरसावां जिले के तमाम गणमान्य जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष में हार्दिक शुभकामनाएं दी, इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सन 2001 में चाईबासा से अलग होकर सरायकेला खरसावां जिला की स्थापना की गई थी, उपायुक्त ने कहा इस जिले में 30वां उपायुक्त के रूप में मुझे कार्य करने का मौका मिला है, जिलावासियों को हर संभव सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों में गति ला रही है, उन्होंने कहा भविष्य में भी विकास योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करेगी।