गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के प्रकाश पर्व पर आगाज़ ने धालभूमगढ़ में बच्चो के बीच गरम कपड़ो का वितरण किया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज दिनांक 10.1.2022 को आग़ाज़ संस्था ने धालभूमगढ़ के चार चका शिव मंदिर मे 50 से ज्यादा बच्चों के बीच गरम कपड़ो का वितरण किया,जैसा कि ज्ञात है पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री कुणाल षाड़गी जी के प्रयास द्वारा, आग़ाज़ संस्था द्वारा निरंतर सेवा कार्य जारी है,इसी कड़ी में दशमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित हो कर आज धालभूमगढ़ में जरुरत मंद बच्चो के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया,संस्था के चंचल भाटिया ने कहा कि गुरु महाराज ने जन सेवा का जो मार्ग दिखाया,संस्था का प्रयास है कि वो निरंतर जन सेवा कार्य जारी रखे,वही संस्था के इंदरजीत सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा आगे भी जन सेवा के कार्य जारी रहेंगे,कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के चंचल भाटिया,इंदरजीत सिंह,अमनदीप विर्दी, गुरदयाल सिंह,अमन मेहरा,समाजसेवी पूर्णेन्दु पात्रा,विमल कालिन्दी, नौशाद अहमद, मुकेश भगत,गौतम बेहरा,अनिल साव,विककी चौबे, निरंजन रथ आदि मौजूद रहे

Advertisements
Advertisements
See also  शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा दे रहा टाटा स्टील फाउंडेशनअंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

You may have missed