राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के अवसर पर कांड्रा निवासी वरिष्ठ महिला अनिता शुक्ला जी को भाजपा महिला मोर्चा सरायकेला खरसावां की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने हैंडलूम के अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

Advertisements

जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस के अवसर पर कांड्रा निवासी वरिष्ठ महिला अनिता शुक्ला जी को भाजपा महिला मोर्चा सरायकेला खरसावां की जिला अध्यक्ष रश्मि साहू के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने हैंडलूम के अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।साथ ही हस्तकरघा दिवस पर परिचर्चा करते हुए रश्मि साहू जी ने कहा इसी दिन 1905 में स्‍वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। 7 अगस्त 2015 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में कॉलेज ऑफ मद्रास के शताब्दी कॉरिडोर पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 7 अगस्त 2021 को देश मे 7वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है।अनिता शुक्ला जी ने अपने छेत्र के कुचाई सिल्क को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।भारत में हथकरघा क्षेत्र समय के साथ सबसे महत्वपूर्ण कुटीर व्यापार के रूप में उभरा है। हथकरघा बुनकर कपास, रेशम और ऊन के समान शुद्ध रेशों का उपयोग कर माल तैयार करते रहे हैं। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आयोजित करने का प्राथमिक लक्ष्य भारत के सामाजिक आर्थिक सुधार में हथकरघा के योगदान को स्पष्ट करना है।इस अवसर पर जिला मंत्री रूपा पति जी, प्रखंड अध्यक्ष पुष्पा टुडू जी, महामंत्री माला गोराई जी, मनोरंजन नंदी जी, मुन्ना मंडल जी, राहुल सिंह जी, सूरज नमन जी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

You may have missed