हिन्दी दिवस के अवसर पर साबरेन मांझी जिला पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित, हिन्दी प्रेमियों को किया गया सम्मानित …
जमशेदपुर:- आज हिन्दी दिवस के अवसर पर मास्टर साबरेन मांझी जिला पुस्तकालय, जमशेदपुर के सभा कक्ष में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन श्री एस पी सिंह की अध्यक्षता में हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलाल राय (आई ए एस) पुर्व कॉमिशनर कोल्हान , विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार (एल डी एम बैंक) विशाल कुमार एवं ललन साहू (क्षत्रिय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक) एवं सुशील कुमार (एक्स आर्मी ऑफिसर) । हिंदी पर मुख्य वक्ता जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की अध्यापिका डॉक्टर त्रिपुरा झा ने अपना वक्तव्य दिया और उन्होंने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि हिन्दी मातृभाषा और विषय ही नहीं बल्कि भारतीय जीवन शैली हैं और हिन्दी में सभी धर्म ,भाषा को जोड़ने की एवं समाहार की अद्भुत क्षमता हैं। यह संस्कृतिक मूल्यों ,परंपराओ और इतिहास को जोड़ती हैं। काव्य पाठ ज्योत्सना अस्थाना , राजदेव सिंह , सुरेश चंद्र , बिजेंद्र नाथ मिश्रा ने किया । हिंदी के निम्नांकित 6 विभिन्न संस्था को हिन्दी दिवस के लिए हिन्दी सेंवियो को सम्मानित किया गया (गयासाल उड़ा कर गिफ्ट के साथ ) डॉक्टर त्रिपुरा झा , राजदेव सिंह, ज्योत्सना अस्थाना , सुरेश चंद्र झा , बिजेंद्र नाथ मिश्रा एवं डॉक्टर अनीता शर्मा । जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी ने वक्तव्य दिया। स्वागत गान गुरु नानक साकची उच्च विद्यालय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिवासी प्लस टू विद्यालय सीतारामडेरा की छात्राओं ने किया । धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनोज कुमार ने किया ।
कार्यक्रम में उपयुक्त व्यक्तियों के अतिरिक्त 50 अन्य विद्वानों ने भाग लिया , पुस्तकालय के 45 नियमित पाठकों ने भी भाग लिया। हिंदी दिवस के आयोजन की सारी व्यवस्था पुस्तकालय अध्यक्ष कौशिक दत्ता जी ने किया । मंच संचालन डॉ अनीता शर्मा ने किया ।