महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया आयोजित
जमशेदपुर (संवाददाता ):-महात्मा गांधी तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान तथा कलाधारा द्वारा सीदगोड़ा स्थित पुस्तकालय में विचार गोष्ठी तथा दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर शहर के युवा कलाकारों के द्वारा महात्मा गांधी विषय पर निर्मित चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री अरविंद अंजुम श्री अखिलेश श्रीवास्तव तथा श्री सुख चंद्र झा उपस्थित थे। विमर्श का विषय था — युवा बापू के जीवन से क्या सीखें।परिचर्चा के आधार पर यह बात निकलकर सामने आई की बापू अब हर भारतीय के मन और विचारों में हैं और देश की युवा शक्ति को बापू के जीवन के साथ साथ उनके विचारों को पढ़ना और आत्मसात करना चाहिए।