73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमा स्थित सारनाथ सरोवर पार्क में यूनियन के प्रेसिडेंट रघुनाथ पांडे के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-73 गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमा स्थित सारनाथ सरोवर पार्क में कई यूनियन के प्रेसिडेंट मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले श्री रघुनाथ पांडे जी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर सारनाथ सरोवर जूसको पार्क के प्रेसिडेंट नरेंद्र सिंह वालिया सेक्रेटरी सुनीस पांडे एंटी करप्शन की स्टेट जनरल सेक्रेट्री शशि अचार्य कदमा थाना अध्यक्ष रीना सिंह सुधा जीना राव जी डॉ एसके चटर्जी काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया मिठाइयां और चॉकलेट का वितरण किया गया

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग बना दुर्घटना की वजह, टोल ब्रिज मोड़ के आसपास बहुतायत अवैध पार्किंग, ट्रैफिक पुलिस मौन

You may have missed