प्रशासक निर्देश पर उपनगर आयुक्त ने नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में छठ घाटों पर की जाने वाली सफाई की व्यवस्था लाइटों की व्यवस्था एवं छठ घाटों तक पहुंचने वाले मार्ग में सफाई की संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लेते हुए बताया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में छठ को पूरी सफलता एवं स्वच्छता के साथ संपन्न कराने के लिए एक वीसी प्रशासक के द्वारा की गई थी। जिसके तहत मिले निर्देशानुसार सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां निर्धारित कर्मियों को पहले अर्घ्य के पहले सभी छठ घाटों को स्वच्छ एवं पूजा करने योग्य बनाने का निर्देश दिया गया है। वहीं कुछ ऐसे भी छठ घाट हैं जहां छठ पर्व करने वाले लोगों को जाने से मनाही है कुछ छठ घाट जिसमें मुख्य रूप से बाबा आश्रम के पास के छठ घाट में लोगों से अपील की गई है कि वहां पानी काफी गहरा है, अतः वहां छठ मनाने से बचें। जहां भी खतरा पाया जा रहा है उन सभी जगह पर साइनेज बोर्ड के द्वारा आम लोगों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है। कुल 25 छठ घाटों में नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जिसमें सापड़ा घाट एवं सतबहिनी श्री डूंगरी छठ घाट पर कुलदीप सिंह, गम्हरिया ब्लॉक के पीछे एवं भाटिया छठ घाट पर मणि मुकुट सुरीन, यमुना बांध, रोड नंबर 32 के छठ घाट, रोड नंबर 7 एवं 8 के छठ घाट, नगीना पुरी छट घाट पर अजय कुमार सालडीह छठ घाट, मांझी टोला छठ घाट पर अमित कुमार चौरसिया, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट राम मड़ैया छठ घाट पर देवाशीष प्रधान, कुल्लू तांगा छठ घाट बनता नगर छठ घाट एवं असंगी छठ घाट पर रॉबिन सौरभ कक्ष को प्रतिनिधित्व किया गया है जहां उनकी दायित्व होगी कि छठ घाट तक पहुंचने वाले मार्ग नाली एवं घाट के आसपास की सफाई छठ पर्व के पहला अर्घ्य के पहले तक करना सुनिश्चित करें रास्ते में यदि कोई सड़क मर्मती जल जमाव की समस्या हो तो संबंधित पदाधिकारी या एजेंसी से समन्वय स्थापित कर संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed